ऐतहासिक दोपहिया वाहन रैली से किया व्यपारी एकता पैनल ने अपना प्रचार, Business Integration Panel publicized its historic two-wheeler rally
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-12-at-6.55.42-PM.jpeg)
दुर्ग / छत्तीसगढ़ में चल रहे चेम्बर ऑफ कामर्स प्रदेश के चुनाव में दिनांक 13 मार्च को दुर्ग में होने जा रहे चुनाव को लेकर आज व्यपारी एकता पैनल के प्रदेश प्रत्याशीयों को विजय बनाने की अपील को लेकर विभिन्न व्यपारियों ने दोपहिया वाहन रैली निकालकर एकजुटता दिखाई..विगत 15 दिनों से चल रहे प्रचार प्रसार के दौरान पूरे दुर्ग जिले में व्यपारी एकता पैनल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी विनीत जैन एवं प्रदेश मंत्री प्रत्याशी अशोक राठी को सभी व्यपारियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, ये दोनों प्रत्याशी पूर्व में भी चेम्बर के पदाधिकारी रहे हुए है, और बहुत से ऐतहासिक एवं सरहानीय कार्य किये है जिसको देखते हुए दुर्ग जिले के व्यपारियों का उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है. प्रचार प्रसार के अंतिम दिवस आज दिनांक 12 मार्च को व्यपारी एकता पैनल के सदस्यों एवं जिले के व्यपारियों द्वारा ऐतहासिक दोपहिया वाहन रैली निकाली गयी, जिसको लेकर शहर के व्यपारियों में भारी उत्साह दिखा, लगभग 500 दोपहिया वाहन के साथ निकाली गयी दोपहिया वाहन में दुर्ग जिले के व्यपारी बस थे. दोपहिया वाहन रैली में प्रदेश व्यपारी पैनल के सरंक्षक श्रीचंद सुंदरानी इसके साथ साथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी विनीत जैन, प्रदेश मंत्री प्रत्याशी अशोक राठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रत्याशी नीतीश बरडिया उपस्थित हुए, रैली का विभिन्न स्थानों में व्यापरिगणों द्वारा स्वागत किया गया, दोपहिया वाहन रैली सिंधु भवन स्टेशन रोड से प्रारंभ होकर ग्रीन चौक, इंदिरा मार्केट, गाँधी चौक, शनिचरी बाजार, गंजपारा, पुलगांव कपड़ा मार्केट, होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुँची, रैली पुराना बस स्टैंड पहुँचकर सभा मे परिवर्तित हुई, जिसमे व्यपारी एकता पैनल के सरंक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने उपस्थित व्यपारियों से व्यपारी एकता पैनल के सभी प्रत्याशियों को विजय दिलवाने की अपील की.. सभा मे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी विनीत जैन ने दुर्ग जिले में व्यपारियों को हो रहे विभिन्न दिक्कतों को दूर करने का प्रयास करने एवं जिले में व्यपारी हित मे कार्य करने की बात कही, प्रदेश मंत्री प्रत्याशी अशोक राठी ने पूरे जिले में व्यपारी हित मे सदैव प्रत्येक व्यपारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने एवं जिले में व्यपारियों में एकजुटता लाकर व्यपारियों की प्रत्येक समस्या के लिए आगे आकर कार्य करने की बात कही. दोपहिया वाहन रैली में कैलाश रूंगटा, राम खत्री, मेहंदी भाई, सेवक राम खत्री, प्रवीण भाई आढ़तिया, बहादुर अली थारानी, कुलदीप सिंह लालवानी, नवल अग्रवाल, राधेश्याम शर्मा, संजय खंडेलवाल, राधेश्याम भूतड़ा, चंचल सेठिया, संजय गर्ग, लोकेश सौलंकी, राजा संधू, नरेश तेजवानी, गोविंद आहूजा, हरीश गोयल, रणजीत गोकलानी मुकेश केशवानी, नवीन आठवणी, लक्ष्मण गणेशानी, हरीश गोकलानी, आशीष सेक्सरिया, दीपक चोपड़ा, संभव जैन, मनोज जैन, रामदेव टावरी एवं सैकड़ों व्यपारी, व्यपारी एकता पैनल के सदस्य उपस्थित हुए..