छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जान बचाने ग्रीन कोरिडोर बना एयर एम्बूलेंस से पहुंचाया गया रायपुर

मरीज को मात्र 35 मिनट में स्पर्श हास्पिटल से रामकृष्ण रायपुर पहुंचाया गया

भिलाई। हुडको निवासी वरूण मिश्रा उम्र 45 वर्ष को बे्रन हेमरेज होने पर ईलाज के लिए स्पर्श हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान सुधार नही होने पर डॉक्टर द्वारा रामकृष्ण हास्पिटल रायपुर ले जाने सलाह दिया गया। जिस पर दुर्ग यातायात पुलिस को सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात बलराम हिरवानी के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक, यातायात गुरजीत सिंह के नेतृत्व में शनिवार को यातायात के सभी अधिकारियों एवं हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा मिलकर बनाये गये ग्रीन कोरिडोर बनाया गया और इसके सहायता से मात्र 35 मिनट में एयर एम्बुलेंस को स्पर्श हास्पिटल सुपेला से रामकृष्ण हास्पिटल रायपुर पहुंचाया गया।

जिसमें यातायात सुपेला प्रभारी श्री राकेश भोई एवं हाईवे पेट्रोलिंग-02 के द्वारा पायलेटिंग किया गया तथा चन्द्रामौर्या चैाक में उप निरीक्षक प्रकाश सिंह, पावर हाउस चैाक में सहायक उप निरीक्षक जे.एस.भदौरिया, खुर्सीपार चैक में सहायक उप निरीक्षक परवासी यादव, डबरा पारा तिराहा में सहायक उप निरीक्षक सेवाराम कलामें, जनता स्कूल कटिंग में सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह, सिरसा गेट चैक में निरीक्षक सुरेन्द्र श्रीवास्तव, चरोदा हनुमान मंदिर कटिंग में उप निरीक्षक अशोक द्विवेदी, रायल खालसा कटिंग में हाईवे पेट्रोलिंग-03, कुम्हारी चैाक में उप निरीक्षक राम सहाय राजपूत एवं हाईवे पेट्रोलिंग-04  द्वारा कुम्हारी टोल प्लाजा में समस्त अधिकारियों के द्वारा मोर्चा संभाला गया।

Related Articles

Back to top button