छत्तीसगढ़

कोविड-19 टीकाकरण हेतु आठ नये केन्द्र बनाये जायेंगे सभी ब्लाॅक डाटा मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

कोविड-19 टीकाकरण हेतु आठ नये केन्द्र बनाये जायेंगे
सभी ब्लाॅक डाटा मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

कांकेर – कलेक्टर चन्दन कुमान ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं सभी एसडीएम की बैठक लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों, कोविड-19 टीकाकरण तथा आयुष्मान कार्ड बनाने की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के लक्ष्य की पूर्ति के लिए आगामी सोमवार से जिले में 8 नये टीकाकरण केन्द्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं। उनके द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में विकासखण्ड चारामा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हराडुला, विकासखण्ड कांकेर में यु.पी.एच.सी. श्रीराम नगर कांकेर, विकासखण्ड नरहरपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी, विकासखण्ड भानुप्रतापपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानबेडा, विकासखण्ड कोयलीबेडा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडगांव तथा विकासखण्ड अंतागढ में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर मासबरस में नये टीकाकरण केन्द्र प्रारंभ की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि जिले के 25 स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है, जिनमे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटतरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हल्बा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखनपरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनेलीकन्हार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागोडार, शासकीय महिला बहुउद््देशिय प्रशिक्षण केन्द्र जिला चिकित्सालय परिसर कांकेर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीढापाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानुप्रतापपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केंवटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गूकोंदल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दमकसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोण्डे, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोडेकुर्से, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांदे, सिविल अस्पताल पखांजूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांदे, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बासनवाही, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सारवण्डी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतागढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमाबेड़ा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताडोकी में कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है। उक्त टीकाकरण केन्द्रों के अलावा आगामी सोमवार से 08 नये टीकाकरण केन्द्र शुरू किये जायेंगे।
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने आयुष्मान कार्ड बनाने की भी समीक्षा किया तथा इस कार्य मे तेजी लाने के लिए सभी एसडीएम को नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिये। गौरतलब है कि बीपीएल परिवारों (सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना (एसईसीसी) वर्ष 2011 के अंतर्गत आने वाले परिवारों) एवं अंत्योदय तथा प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी परिवारों का च्वाईस सेंटर (सीएससी) में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसी प्रकार एपीएल राशन कार्डधारी परिवारों का पंजीकृत स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
कलेक्टर द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों की भी गहन समीक्षा किया गया एवं डाटा एंट्री के कार्य में लापरवाही पाये जाने पर सभी ब्लाॅक डाटा मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल उईके, सभी एसडीएम, सभी बीएमओ तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button