खास खबर
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर में बोड़ला से भोरमदेव का होगा विशाल पदयात्रा
बोड़ला: आने वाले 11 मार्च दिन गुरुवार को बोड़ला रामजानकी मंदिर से प्रातः 5 बजे से विशाल पदयात्रा प्रारम्भ होगा जो मुख्य मार्ग होते हुवे भोरमदेव में समापन होगा यह यात्रा 4 घंटो का रहेगा जिसमे हजारों शिव भक्त शामिल होंगे इस पदयात्रा में नगर के अलावा आसपास के गांवों से भी लोग शामिल होंगे
जीवन यादव 09131305298