छत्तीसगढ़
कांग्रेस के दीपक बैज की जीत पर ग्रामीणों ने मनाया जश्न

भानपुरी । लोकसभा चुनाव परिणाम मैं बस्तर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज की जीत की खुशी में भानपुरी सहित ग्रामीण इलाकों में जश्न मनाया गया ।
लोकसभा के प्रत्याशी दीपक बैज की जीत की खुशी मैं भानपुरी सहित केसरपाल ,नंदपुरा , बनियागांव, मुंडागांव ,सोनारपाल आदि ग्रामों में पटाखे फोड़े गए एवं मिठाई बांटी गई कांग्रेश के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समारू राम कश्यप ,धनुर्जय नेताम ,सालिकराम ,अचल बाजपाई ,श्याम दीवान ,नितिन जैन ,जितेंद्र जैन ,नानू कश्यप ,लक्ष्मी वर्मा , प्रेम नारायण, राम सिंह परिहार, अभिषेक बाजपाई,भोला पटेल, जगत ठाकुर, जागेश्वर सोनी भोलू वर्मा ,जीवन सेठिया आदि ने आतिशबाजी एवं जश्न मनाया गया