छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ सरकार के नये बजट ने जनता का दिल जीत जीता- कश्यप, Chhattisgarh government’s new budget won the hearts of the people – Kashyap

भिलाई / अखिल भारतीय असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सचिव नीतीश कश्यप ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता के लिए 2 साल में किए गए कार्यों एवं 2021 एवं भाभी के बजट को लोगों के जनहित में एवं राज्य सरकार द्वारा लिये गए बजट के नए फैसले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनता में काफी उत्साह है छत्तीसगढ़ राज्य विकास की ऊंचाइयों को सोते हुए सरकार ने बजट में कहां है की 7 नवीन महाविद्यालय तीन कन्या महाविद्यालय 12 रेलवे और ब्रिज 11 नई तहसीलें महिला होमगार्ड की भर्ती और पत्रकारों के पत्रकार की आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिवार को 500000 की सहायता ड्यूटी बालिका के जन्म पर 5000 रुपए सहायता दो नवीन आईटीआई स्थापना नक्सल प्रभावित गांव में 104 सड़के 116 पुल सिंचाई योजना के 300 करोड़ चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल शासकीय करण सरकारी स्कूलों को बढ़ावा देने हेतु स्वामी विवेकानंद अंग्रेजी स्कूलों की स्थापना सी मार्ट स्थापना कर्मचारियों के लिए विकास बोर्ड की स्थापना सड़क एवं अंधों संरचना विकास निगम को 5225 करो? लागत की 3900 किलोमीटर स?क निर्माणएपटवारियों को मासिक स्टेशनरी भत्ता 250 रुपयेएसाफ सफाई दीदियों के मानदेय में 1000 रुपये की वृध्दि कीएरिसाली भिलाई 30 बिस्तर अस्पताल की स्थापनाए प्रमुख इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए बजट त्यार किया गया हैएजिसके लिए अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस छत्तीसग? सरकार व मंत्रिमंडल को धन्यवाद ज्ञापित करती है ।

Related Articles

Back to top button