फाउन्ड्री एवं पैटर्न शॉप्स के क्रेन में मेगनेट सुविधा का शुभारंभ
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक मेकेनिकल एवं शॉप्स अरविंद कुमार ने फाउन्ड्री एवं पैटर्न शॉप के फिनिशिंग सेक्शन में क्रेन क्रमाँक-22 में मेगनेट सुविधा का उद्घाटन किया। ज्ञात हो कि फाउन्ड्री एवं पैटर्न शॉप की सृजनशील टीम ने उक्त क्रेन में आंतरिक संसाधनों द्वारा मॉडिफिकेशन कर मेगनेट सुविधा का निर्माण किया है। इस सुविधा से शॉप के स्क्रेप को इक_ा करने हेतु और भी अधिक सुरक्षित कार्यविधि अपनाने एवं शॉप में बेहतर हाउसकीपिंग में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर महाप्रबंधक मेकेनिकल एवं शॉप्स अरविंद कुमार एवं विभागाध्यक्ष बी रमणमूर्ति ने क्रेन क्रमाँक-22 के परियोजना से जुड़े अधिकारियों उप महाप्रबंधक एजाज अहमद, उप महाप्रबंधक के के ठाकुर, सहायक महाप्रबंधक मनोरंजन संध, सहायक महाप्रबंधक एस डी पडवल, उप प्रबंधक पी के नायक, सहायक प्रबंधक संतोष चवण एवं विभागीय कर्मचारियों सर्वश्री एम के साहू, तिलकराम, जे ए खान, एस एल साहू और जोगा राव को बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी तरह से नये-नये व सृजनात्मक कार्य करने पर बल दिया।