छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सरेआम टैक्सी चालक की सूजा गोदकर हत्या,

आक्रोशित टेक्सी चालकों ने किया थाना का घेराव

चंद घंटे में पकड़ा गया आरोपी

दुर्ग। जिला अस्पताल के सामने स्थित टैक्सी स्टैण्ड में मंगलवार के सरेआम एक युवक ने टैक्सी चालक के पेट में सूजा गोभकर और लात घुसों से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। अन्य टेक्सी चालकों की जब वार कर रहे युवक पर नजर पडी तब तक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था। हत्या की वजह मृतक व आरोपी के बीच रुपए-पैसे के लेन-देन का विवाद बताया गया है।

घटना के बाद आक्रोशित टेक्सी चालकों ने कोतवाली थाना का घेराव कर दिया। उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया उसके बाद ही टेक्सी चालक शांत हुए।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक टैक्सी चालक विजय साहू उर्फ गोलू 30 वर्ष पिता तिजऊ साहू कुंदरापारा शीतला मंदिर के पास पोटिया का निवासी था। वह तवेरा वाहन का चालक था। मंगलवार की सुबह वह टैक्सी स्टैंड में अपनी तवेरा लगाकर खड़ा हुआ था, तब उसकी बर्फ की सिल्ली फोडऩे में उपयोग में लाए जाने वाली सूजा से उसके पेट में कई वार कर दिया। उसके बाद उसकी लात घुसों से पिटाई कर दी जिसके कारण विजय खून की उल्टी करने लगा टेक्सी चालकों ने उसे निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी प्रशांत बारले आनंद नगर दुर्ग का निवासी है। पूर्व में वह प्रियंका काम्पलेक्स स्थित एक मेडिकल स्टोर में कार्य करता था।  आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस द्वारा मामले को जांच पर लिया गया है।

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि मृतक विजय साहू उर्फ गोलू डेलीविजेस में तवेरा कार का चालक था। मंगलवार की सुबह वह जिला अस्पताल के सामने स्थित टैक्सी स्टैण्ड में तवेरा कार को लगाकर खड़ा हुआ था। इस बीच सुबह करीब 11 बजे आरोपी प्रशांत बारले अपनी मोटर सायकल से टैक्सी स्टैंड पहुंचा और विजय साहू से विवाद करने में उतर आया। विवाद बढऩे पर आरोपी ने बर्फ की सिल्ली फोडऩे के सूजा से विजय साहू पर वार कर दिया। सूजा विजय के बाएं कमर के ऊपर पिछले साइड में लगी। जिससे वह मौके पर गिर गया। इस दौरान आरोपी द्वारा विजय के सीने पर भी पैर से मारपीट की गई। मारपीट होते देख अन्य टैक्सी चालक मौके पर पहुंचे, तो आरोपी प्रशांत बारले फरार हो गया। इधर घायल विजय साहू को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक और आरोपी के बीच पैसे के लेन-देन का विवाद चल रहा था। यही विवाद हत्या की परिणति सामने आया। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपी प्रशांत बारले को शिवनाथ नदी मुक्तिधाम के पास से पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। मृतक विजय साहू दो भाईयों व तीन बहनों में छोटा था।

Related Articles

Back to top button