भिलाई तीन निगम अतिक्रमण पर जल्द चलायेगी बुलडोजर, Bhilai will soon run bulldozers on three corporation encroachments
बुलडोजर चलाने निगम ने किया नाजपोख तो सड़क पर कब्जे करने वालों में मचा हड़कम्प
भिलाई / भिलाई-चरोदा निगम क्षेत्र के गौरव पथ का प्रवेश द्वार माने जाने वाले सिरसा गेट चौक के पास अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। इसके लिए नगर निगम के अमले ने नाप-जोख के बाद अतिक्रमण को चिन्हांकित कर दिया है। शीघ्र ही निगम के अतिक्रमण के खिलाफ तोडफ़ोड़ कार्यवाही के अंदेशे से सडक की जमीन पर कब्जा करने वालों में हड़कम्प सी मच गई है। मॉडल रोड के बाद भिलाई-चरोदा निगम ने अब सिरसा गेट चौक के पास गौरव पथ से लगी सड़क की जमीन पर हुए अतिक्रमण को निशाने में ले लिया है। हाल ही में इसके लिए निगम के राजस्व विभाग ने सिरसा चौक के पास गौरव पथ के दोनों ओर का नापजोख किया। इसके बाद जिनके दुकान अथवा मकान सड़क की जमीन पर आ रहे हैं उसे चिन्हित कर लिया गया है। अतिक्रमण के खिलाफ तोडफ़ोड़ की कार्यवाही कब शुरू होगी, इस बात को लेकर निगम के जिम्मेदार अधिकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। लेकिन जिनके मकान अथवा दुकान को चिन्हित किया गया है उनमें हड़कम्प सी मची हुई है। गौरतलब रहे कि सिरसा चौक से उमदा के त्रिसंगम चौक तक लगभग तीन किमी लंबी गौरव पथ का फिर से नवनिर्माण किया जाना है। दशक भर पहले शासन की गौरव पथ योजना को जब साकार किया गया था, तो दोनों ओर प्रकाश व्यवस्था के लिए ट्यूबलर पोल लगाकर बीचों बीच डामरीकरण वाली सड़क बनाई गई थी। अब इसके नये निर्माण में सीमेंटीकृत सड़क बनाने की योजना है। वहीं अब बीचो-बीच डिवाइडर बनाकर दोनों ओर सड़क बनेगी। निगम के दस्तावेज में इस सड़क की चौड़ाई 150 मीटर है। सिरसा चौक के समीप तात्कालिन साडा द्वारा एक तरफ निहारिका परिसर के नाम से व्यवसायिक तो दूसरी तरफ उत्तर वसुन्धरा नगर आवासीय योजना लागू किया गया था। वर्तमान में ज्यादातर आबंटितों ने दोनों ओर अपनी-अपनी भूखण्ड पर निर्माण पूरा कर लिया है। जिसमें से कुछ लोगों के द्वारा अपने स्वामित्व की जमीन से आगे सड़क के लिए छोड़ी गई जगह पर अवैध तरीके से निर्माण कर लिया है। उत्तर वसुन्धरा नगर मे फोरलेन के समानांतर भिलाई-3 कालेज की ओर जाने वाले निगम की सडक के किनारे भी कुछ अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है। यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि हाल के वर्षोंं में भिलाई-3 के सिरसा चौक व्यवसायिक केन्द्र के रूप मे तेजी से विकसित हुआ है। इसके चलते उत्तर वसुन्धरा नगर आवासीय योजना के तहत साडा से भूखण्ड खरीदने वाले कुछ लोगों ने नियम के खिलाफ जाकर मकान से आगे की भूमि पर व्यवसायिक उद्देश्य से दुकानों का निर्माण करा लिया है। ऐसे अवैध निर्माण पर भी निगम से आने वाले दिनों में कार्यवाही होने का संकेत मिल रहा है।