भुनेश्वर सिन्हा बने छग डड़सेना कलार समाज के मंडलेश्वर, Bhuneshwar Sinha became the Mandleshwar of Chhattisgarh Darsena Kalar Samaj
दुर्ग / छ0ग0 डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज दुर्ग तहसील स्तरीय का चुनाव 21 फरवरी को दुर्ग के पुराना गंज मण्डी स्थित स्थल पर संपन्न हुआ। तहसील स्तरीय छ0ग0 डड़सेना कलार समाज पदाधिकारी चुनाव में खेरधा, नवातरीया, रसमड़ा, थनौद, खुरसुल, बीरेझर, नगपुरा, बोरई, लिटिया, जोगीगुफा, नवांगांव, पुरदा, करंजा भिलाई, बोडेगांव, जेवरा सिरसा, जामुल, उतई, पुरई, अण्डा, विनायकपुर, कोनारी, कुथरेल, चंदखुरी, पुलगांव, और दुर्ग सहित कुल 26 गांव के सासमाजिक सदस्य उपस्थित हुये । कलार समाज पदाधिकारी चुनाव में भुनेष्वर प्रसाद सिन्हा, को दुर्ग तहसील मंडलेश्वर, रुकुम लाल सिन्हा को सचिव एवं टेकराम सिन्हा को कोषाध्यक्ष पद पर मतदान कर निर्वाचित किये गये । लेख्य है कि भुनेष्वर प्रसाद सिन्हा नगर पालिक निगम दुर्ग के वरिष्ठ कर्मचारी के रुप में रहे । वे गत माह ही सेवानिवृत होकर सामाजिक संगठन व समाज की सेवा करने अग्रसर हुये हैं । उपस्थित सामाजिक सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारि भुनेष्वर प्रसाद सिन्हा, रुकुमलाल सिन्हा, और टेकराम सिन्हा को चुनाव जीतने पर शुभकामनाएंकामनाएॅ दिये ।