परिवार वालों ने लगाए थानेदार पर रिश्वत व साजिश का आरोप

परिवार वालों ने लगाए थानेदार पर रिश्वत व साजिश का आरोप
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-मामला बाड़मेर जिले के तहसील पचपदरा मुंडा पूरा का है दरअसल मामला यह है कि बदकी देवी पत्नी मेवाराम जाति भील इनकी बेटी रेखा घर पर रात को सो रही थी तब सरवन पुत्र आईदानाराम भील निवासी राजू पुत्र आईदानाराम भील सुरेश पुत्र
आईदानाराम भील आईदानाराम पुत्र रामा राम भील और हिगमाराम पुत्र रामा राम भील निवासी पचपदरा यह सब लोग लड़की को रात को 12:00 बजे घर से उठा कर ले गए जब मामला पुलिस थाने पचपदरा पहुंच गया तो परिजनों का कहना है कि जब लड़की पुलिस थाने में थी तब थानेदार ने लड़की को परिवार वालों को आश्वासन दिया कि लड़की को आपके घर अगली सुबह छोड़ दिया जाएगा परंतु थानेदार ने झूठा विश्वास दिलाया और लड़की को सरवन पुत्र आईदान राम भील के साथ शादी लड़की के परिवार वालों का कहना है कि लड़की की उम्र मात्र 17 साल की है वह नाबालिक है पचपदरा के थानेदार ने कहा कि अगले सुबह आपको लड़की अपने घर छोड़ देंगे लेकिन थानेदार ने तो लड़की को ही लड़के के हवाले कर दिया थानेदार पैसे लेकर ये काम किया है ऐसे हो रहे हैं अन्याय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100