छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
माननीय कैबिनेट मंत्री जगतगुरु रूद्र कुमार जी द्वारा अहिवारा वासियों के लिए सराहनीय प्रयास घर-घर वितरित किया 2021 का कैलेंडर:Calendar of 2021, distributed by the Honorable Cabinet Minister Jagatguru Rudra Kumar Ji, door-to-door to the Ahivara residents,
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल,
माननीय कैबिनेट मंत्री रुद्र कुमार द्वारा अहिवारा वासियों को भेंट के रूप में नव वर्ष का कैलेंडर प्रत्येक घर-घर वितरित किया गया, वार्ड क्रमांक 12 में अहिवारा नंदिनी नगर अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे एवं महामंत्री श्रीमती मंजूषा यादव के नेतृत्व में घर-घर जाकर नव वर्ष का कैलेंडर देकर कांग्रेस की नीतियों और छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए मंत्री के द्वारा कराऐ विकास कार्यों को बता कर लोगों को जागरूक किया वार्ड वासियों ने भी मंत्री के द्वारा कराए विकास कार्यों की सराहना की, एवं मंत्री रूद्र कुमार की भूरी भूरी प्रशंसा की वार्ड वासियों ने किया