छत्तीसगढ़

VIDEO:बेमेतरा जिले के सरदा के ग्रामीणों ने पेयजल संकट दूर करने की मांग को लेकर किया 4 घण्टे चक्काजाम, तत्काल पहुंची बोरवेल गाड़ी प्रारम्भ हुआ बोर खनन

तत्काल पहुंची बोरवेल गाड़ी प्रारम्भ हुआ बोर खनन.*

*महिलाओं ने किया नेतृत्व शामिल जिपं सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने पीएचई विभाग विभाग को लिया आड़े हाथों….*

संजु जैन बेमेतरा:बेमेतरा जिले के ग्राम सरदा (बेरला) के सैंकड़ों ग्रामीण पेयजल व्यवस्था की मांग को लेकर किया 4 घण्टे किया चक्काजाम जिसमें महिलाओं ने मोर्चा संभाला और खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन में सम्मिलित हुए। विगत 2 महीनों से सरदा के ग्रामीण एक किलोमीटर तक का सफर तय कर पीने का पानी लाने को मजबूर है। बता दे कि बड़े क्षेत्रफल व बड़ी आबादी वाले ग्राम सरदा में एकमात्र सार्वजनिक बोर आज चालू है इससे परेशान होकर ग्रामीण लगातार पंचायत व पीएचई विभाग तक गुहार लगाकर थक चुके थे। और आज सभी सैंकड़ों ग्रामीण आक्रोशित होकर चक्काजाम हेतु सड़क पर उतरे।

ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा भी उतरे। लगातार भूजल स्तर गिरते जा रहा है जिससे पेयजल व्यवस्था चरमरा रही है। किंतु पीएचई विभाग के अधिकारियों की भूमिका निरंकुश है न ही अधिकारी फोन उठाते है न ही उचित पहल करते है।

चक्काजाम के दौरान तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, नायाब तहसीलदार रविन्द्र कुर्रे, पीएचई के एसडीओ ए आर ध्रुव, थाना प्रभारी पुष्पेंद्र भट्ट व ग्राम सचिव नीतू साहू उपस्थित मौके पर उपस्थित रही।

वहीं ग्रामीणों में वाहिद खान, अब्दुल खान, चतुर साहू, यश जैन, सबीना, सनाया, नारद यादव, अकबर खान, फरीदा बी, साकेत साहू, निशा, शानू, नोहर पाल, नसीबुन बी, रेशमा बी, जेबा पखीन , प्रीति पाल, सरफराज अली, गुलाम अली, हसीना फतिमा, अनीता पाल, पूकेस्वरी पाल, खेमीन पाल, खोमेस्वरी पाल, उतरा पाल, पुस्पा पाल, कुमारी पाल,रेखा पाल, रामवती पाल, मौथरा पाल, सहुनाज बी, सफेरान, डिकेश साहू, भूपेंद्र साहु, विनायक अली, शुखबती, गुड्डी बी जमीला खान, महेरुम बी, बैतूल बी, नोहर साहू, प्रह्लाद साहू, रवि साहू, मोहरम बी, सबनम बेगम, लैकुल बी, गिरजा साहू, कौशिल्या, खिलेस्वरी, दुर्गेश्वरी, राजेस्वरी, तीजबती, सबीना, रुबीना, जैनब बी, नीलोफर, नजमा बी, नसीबुन, नियामत मोहम्मद व सैंकड़ों ग्रामीण उपास्थि रहे।

 

 

पीएचई विभाग को पेयजल व्यवस्था के लिए तैयार रहना पड़ेगा निरंकुशता से काम नहीं चलेगा, क्योंकि इस बार जल स्तर अन्य वर्षों के अपेक्षा समय से पहले नीचे जा रहा है।:

राहुल योगराज टिकरिहा
सभापति जिला पंचायत बेमेतरा

======

संजु जैन.सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button