छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दस दिन से सीवरेज का पानी जा रहा पाइपलाइन में, निगम को खबर तक नहीं

सुपेला थाने के पास स्थित रैशने आवास की स्थिति बेहद खराब है। लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है। बार-बार शिकायत के बावजूद भिलाई निगम का स्वास्थ्य अमला ध्यान नहीं दे रहा है। शहर में वैसे भी पीलिया जैसी गंभीर बीमारी के मरीज मिल चुके हैं। कैम्प-2 सुपेला थाने के पास स्थित रैशने आवास की स्थिति बेहद खराब है। लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है। बार-बार शिकायत के बावजूद भिलाई निगम का स्वास्थ्य अमला ध्यान नहीं दे रहा है। शहर में वैसे भी पीलिया जैसी गंभीर बीमारी के मरीज मिल चुके हैं। कैम्प-2 से लिए गए पानी के सैंपल में बैक्टीरिया तक भे पाया गया है. बावजूद स्वास्थ्य अमला सफाई को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा है। लोगों की शिकायत को अनसुना किया जा रहा है। रैशने आवास के लोग बीते दस दिन से गंदा पानी पी रहे हैं। दस दिन पूर्व हुई बारिश से सीवरेज लाइन का गंदा पानी पास ही स्थित बोरिंग में जा रहा है। जिसके चलते बोरिंग का पानी गंदा व दूषित आ रहा है। लोग इस पानी को पीने के लिए मजबूर है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दो बार वे नगर निगम को इस बात से अवगत करा चुके हैं, पर निगम का स्वास्थ्य अमला ध्यान ही नहीं दे रहा है। बड़े नालों की सफाई की वजह से कामगार कम है। मंगलवार को एक गैंग रैश्ने आवास का सीवरेज लाइन ठीक करने के लिए लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button