छत्तीसगढ़

जिले के स्काउट गाइड हुए राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानितDayaldas Baghel, former minister of Chhattisgarh and state executive member of BJP, elected Durg Lok Sabha Scout guide of the district honored with Governor’s award

जिले के स्काउट गाइड हुए राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स छत्तीसगढ़ अलंकरण समारोह का आयोजन कल राजधानी रायपुर के राजभवन में आयोजित हुआ। जिसमे बेमेतरा जिले से 46 स्काउट, गाइड, रोवर्स, रेंजर्स शामिल हुए। जिला बेमेतरा का प्रतिनिधित्व करते हुए शा. उच्च.माध्यमिक विद्यालय खंडसरा के स्काउट प्रकाश कंठले को माननीय राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुईया उईके के द्वारा राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस गरिमामय समारोह में भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स (छ .ग) अध्यक्ष व स्कूल शिक्षा मंत्री आदरणीय डॉ प्रेमसाय सिंह ,राज्य मुख्य आयुक्त व संसदीय सचिव श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष व संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहु, राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी उपस्थित थे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button