दंपती पर हमला कर भालू ने पति की जान ली दूसरे हमले में एक और ग्रामीण को मार डाला

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायगढ़ खरसिया- खरसिया के छोटे पंडरमुड़ा में शनिवार की सुबह 7.30 बजे जंगली भालू के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई। छोटे पंडरमुड़ा के पास ही छोटे देवगांव में जंगल की तरफ दंपती लकड़ी बिनने गए थे। ये दोनों लौट रहे थे तभी अचानक भालू ने हमला बोल दिया। हमले में पति की मौत हो गई जबकि प|ी किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब हो गई। वन विभाग के अफसर यहां पंचनामा कर रहे थे, इसी बीच जानकारी मिली कि कुछ ही दूरी पर नाले से अचानक निकले भालू ने दूसरे व्यक्ति पर हमला कर जान ले ली।
खरसिया से 18 किलोमीटर दूर छोटे पंडरमुड़ा निवासी फागू राम और प|ी परमिला राठिया छोटे देवगांव से लकड़ी बिनकर लौट रहे थे। यहां जंगली भालू छिपकर बैठा था, सामने से आ रहे दंपती पर हमला कर दिया। इसमें फागू राम (40) की मौके पर ही मौत हो गई, प|ी परमिला राठिया भाग खड़ी हुई।
थोड़ी देर बाद ही नजदीक स्थित सूपी गांव में जंगल की तरफ से आ रहे गेंदा सिंह (30) पर नाले से अचानक निकले भालू ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल गेंदा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों की मौत होने के बाद इलाके में डर का माहौल है। प्रभारी डीएफओ पूरे स्टाफ के साथ मौके में पहुंचे और लाउडस्पीकर से लोगों को जंगल की तरफ जाने से मना किया। दोपहर 1 बजे मौके में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने भी मौके में पहुंचकर अफसरों से जानकारी ली। दोपहर 4 बजे को भालू को वन विभाग के अफसर घेरा।
बिलासपुर से पशु चिकित्सकों को बुलाया गया है, रायपुर की टीम को भी बुलाया गया है। भालू को ट्रैंक्विलाइज कर बेहोश करने की कोशिश की जाती रही।
ट्रैंक्विलाइज कर पकड़ेंगे भालू
खरसिया एसडीओ एचसी पहारे ने बताया कि भालू को ट्रैंक्विलाइजिंग गन के जरिए बेहोश किया जाता है। बिलासपुर और रायपुर की टीम शनिवार की देर शाम मौके पर पहुंच चुकी है। अंधेरा हो जाने की वजह से भालू को ट्रैंक्विलाइज नहीं किया जा सका। फॉरेस्ट की टीम रातभर भालू पर नजर रखेगी। सुबह भालू को ट्रैंक्विलाइज कर भालू को रायगढ़ लाया जाएगा। आसपास के गांव से करीब 200 से अधिक लोग मौके पर पहुंच गए। यहां लोगों को संभालने के लिए पुलिस के साथ वन विभाग के अफसरों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद गांव का माहौल ठीक रहे इसलिए यहां लगभग 100 पुलिस कर्मी और वन कर्मियों को तैनात किया गया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117