आकाशगंगा में दिन दहाड़े पहले बन्दुक तानी फिर किया धारदार हथियार से हमला

भिलाई । आज दोपहर लगभग 2 बजे आकाशगंगा हिमालय काम्प्लेक्स में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब फैशन स्कवेयर रेडिमेड दुकान पर दो युवकों ने प्रवेश किया, और वहां मौजूद दो व्यापारियों को उन्होंने कहा कि आप बाहर जाईयें हमें कुछ पर्सनल बात करनी है । उनके बाहर जाते ही दुकान के संचालक कपील चेलानी पर उनमे से एक युवक ने रिवाल्वर तान दी और उसमे से एक युवक ने किसी धारदार हथियार से कपील चेलानी के चेहरे एवं हाथ पर वार कर फरार हो गए । इस दौरान दुकान में काम करने वाला अखिल कुमार प्रसाद भी दुकान में मौजूद था । इस घटना से आकाशगंगा के व्यापारियों में दहशत का माहौल है । यह घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। दोनों युवक मुह में गमछा बांधे हुए थे। वहां के दुकानदारों ने बताया कि वे सीजी 08 बीएन 8877 स्विफ्ट गाड़ी में सवार हो कर आए थे । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है एवं युवकों की तालाश जारी है।