Sundarlal Sharma’s Birth Anniversary: प्रसिद्ध साहित्यकार पंडित सुंदरलाल शर्मा की जयंती आज, इस वजह से महात्मा गांधी को लाए थे छत्तीसगढ़, सीएम साय ने किया नमन

रायपुरः Sundarlal Sharma’s Birth Anniversary: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक और प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय पंडित सुंदरलाल शर्मा की 21 दिसम्बर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि किसानों के अधिकारों की लड़ाई के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। वे छत्तीसगढ़ में हुए प्रसिद्ध कंडेल सत्याग्रह के प्रमुख सूत्रधार थे।
Read More : Tara Sutaria: तारा सुतारिया ने अपनी सादगी से खींचा सबका ध्यान, देखें खूबसूरत तस्वीरें
Sundarlal Sharma’s Birth Anniversary: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सुंदरलाल जी ने छत्तीसगढ़ में स्वाधीनता आंदोलनों की मजबूती और जनजागरण के लिए भरसक प्रयत्न किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में फैले अंधविश्वास, छुआ-छूत, रूढ़िवादिता जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए अथक प्रयास किया। साय ने कहा कि पंडित सुंदरलाल शर्मा का देश की स्वतंत्रता और छत्तीसगढ़ के सामाजिक विकास में योगदान हमेशा याद किया जाएगा।