छत्तीसगढ़

संदेश जिले के एक लाख 50 हजार 418 बीपीएल राषन कार्डधारियों को किया गया निःषुल्क चांवल वितरण

सबका संदेश छत्तीसगढ़

कांकेर- प्रदेष के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल द्वारा दिये गये निर्देषानुसार लॉकडाउन के दौरान जिले का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसलिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले सभी परिवारों को दो महिने का चांवल निःषुल्क प्रदान किया गया है। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के 01 लाख 50 हजार 418 राषन कार्डधारी बीपीएल परिवारों को दो माह अप्रैल एवं मई का राषन निःषुल्क वितरण किया गया है।

 

जिले के सभी बीपीएल कार्डधारी परिवारो को उचित मूल्य की दुकानों से दो माह का चांवल निःषुल्क वितरण कराना सुनिष्चित करने के लिए कलेक्टर के. एल. चौहान द्वारा जिला खाद्य अधिकारी को निर्देषित किया गया था, जिसके परिपालन में जिले के 448 उचित मूल्य की दुकानों के माध्य 34 हजार 789 अंत्योदय राषन कार्डधारियों को निःषुल्क चांवल वितरण किया गया है। इसी प्रकार 356 निराश्रित, 115 अन्नपूर्णा और 01 लाख 14 हजार 968 प्राथमिकता वाले राषन कार्डधारी परिवरो और 190 निःषक्तजन हितग्राहियों को भी दो माह का चांवल निःषुल्क उपलब्ध कराया गया है।

 

 

जिले के दिहाड़ी मजदूरों एवं प्रतिदिन खाने-कमाने वाले एवं जरूरतमंद परिवारों को भी जिनके पास राषन कार्ड नहीं है, उन परिवारों को तथा दूसरे राज्यों एवं अन्य जिलों से कांकेर जिला में लॉकडाउन के दौरान रूके हुए 6516 परिवारों को भी जिला प्रषासन तथा सामाजिक संगठनों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा राषन सामग्री जैसे-चांवल, दाल, आलू और प्याज इत्यादि निःषुल्क प्रदाय किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button