भिलाई इस्पात संयंत्र और माइंस के कार्मिकों के अवकाश के लिए ऑनलाइन प्रणाली प्रारंभ संयंत्र के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने किया उद्घाटन

BHILAI :- भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिर्बान दास-गुप्ता ने संयंत्र व माइंस के सभी कार्मिकों हेतु अवकाश लेने के ऑनलाइन लीव एप्लीकेशन सिस्टम (ओलाम) का किया उद्घाटन। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे तथा सी एंड आईटी के मुख्य महाप्रबंधक पी के झा विशेष रूप से उपस्थित थे। उप महाप्रबंधक सर्वाणि दास ने इस प्रणाली पर प्रस्तुतीकरण दिया।
संयंत्र के सीईओ ने की प्रशंसा
इस प्रणाली का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि एवं संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कार्मिक विभाग एवं सी एंड आईटी विभाग के इस संयुक्त प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना के संकटकाल में भी इस टीम ने सराहनीय कार्य किया है। ऑनलाइन लीव एप्लीकेशन सिस्टम समय की माँग है। इससे हमारे संयंत्र व माइंस के कार्मिक लाभान्वित होंगे।
इस उद्घाटन समारोह में संयंत्र के अन्य कार्यपालक निदेशका व मुख्य महाप्रबंधक का वेब के माध्यम से शामिल हुए। इसके अतिरिक्त समारोह में कार्मिक विभाग से उप महाप्रबंधक कार्मिक-रूल्स, एचआरआईएस एंड सीआर श्रीमती अनुराधा सिंह, प्रबंधक तुषार रॉयचौधरी, उप प्रबंधक (कार्मिक) सुश्री निशा बाउल तथा सी एंड आई विभाग से महाप्रबंधक द्वय श्रीमती सोनाली मुखर्जी, त्रिवेन्द्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।
अवकाश आवेदन की प्रक्रिया हुई सरल
विदित हो कि प्रारंभ में अवकाश लेने के ऑनलाईन लीव एप्लीकेशन सिस्टम नॉन वक्र्स एरिया में शुरू की गई थी। विशेष रूप से इसे अधिकारियों हेतु प्रारंभ किया गया। इस ऑनलाईन प्रणाली की सफलता को देखते हुए इसे नॉन वक्र्स कार्मिकों के लिए लगू किया गया। अब इसका दायरा बढ़ाते हुए इसे संयंत्र व माइंस के सभी कार्मिकों के लिए भी लागू कर दिया गया है। इस ऑनलाईन प्रणाली से कार्मिकों को अवकाश आवेदन देने तथा उसकी स्वीकृति की प्रक्रिया को शीघ्र सम्पन्न करने में मदद मिलेगी। लीव बुक की जरूरत समाप्त होने से ला-त के साथ पर्यावरण बचाने में भी सहायता प्राप्त होगी