निरोज इस्पात ने किया वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

भिलाई / आज औद्योगिक क्षेत्र हथखोज में संचालित निरोज इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में मेकिंग नॉक फॉर गुड फाउंडेशन के द्वारा वृहद् वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करते हुए शिवपुरी जामुल के क्रिकेट मिनी स्टेडियम ग्राउंड में 400 फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निरोज इस्पात के डायरेक्टर मनोज गोयल उपस्थित रहे वही विशेष अतिथि के रूप में जामुल नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर उपस्थित हुए, इस कार्यक्रम का आयोजन निरोज इस्पात सयंत्र के सहयोग से किया गया, जिसको लेकर नगर की जनता ने निरोज इस्पात के डायरेक्टर मनोज गोयल का धन्यवाद किया |
निरोज इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मनोज गोयल ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि निरोज इस्पात प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र को हरा भरा बनाने का निरंतर कार्य कर रहा हैं, हम लोगो ने लगभग सभी जगहों पर अलग-अलग प्रजाति के पौधों का रोपण किया है आस-पास के गांव हथखोज, उम्दा, जामुल, आखरोडी, चरोदा, दादर, पथर्रा, सहित अन्य क्षेत्र में हर घर एक पौधा योजना के अंतर्गत 5000 पौधे लगाए जा रहे हैं, इस अवसर पर निरोज इस्पात के डायरेक्टर मनोज गोयल व विभिन्न विभागों से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी व जामुल पालिका अध्यक्ष और वार्ड पार्षद खम्मन ठाकुर समेत अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे |