Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650
कवर्धाखास खबर

पार्षद पति सौरभ नामदेव ने फर्जी चेक देकर धमकी दी ,पीड़ित महिला ने की एसपी से शिकायत एफआईआर करवाने लगाई गुहार


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650

पार्षद पति सौरभ नामदेव ने फर्जी चेक देकर धमकी दी ,पीड़ित महिला ने की एसपी से शिकायत एफआईआर करवाने लगाई गुहार

महिला ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सौरभ नामदेव के ऊपर चेक लेनदेन के साथ महिला को गाली भी दी गई है।

महिला से पैसे लेकर गुमराह करते हुए सेल्फ चेक दिया ताकि महिला चेक को बैंक तक में नही लगा सके

कुछ ही दिनों पूर्व में भी इनके पिता संतोष बबला नामदेव द्वारा अपने ही समाज के एक व्यक्ति को ब्याज के नाम पर अवैध तरीके से उसी के घर में की थी मारपीट 112 की मदद से पहुंचा था जान बचाकर थाना।

कवर्धा। कबीरधाम जिला में ठग करने वाले सौरभ नामदेव के ऊपर फिर से मामला सामने आया, पीड़ित महिला ने अत्यधिक परेशान हो कर आप बीती बात बताई और न्याय के लिए और सौरभ नामदेव के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक कवर्धा को सौपा ज्ञापन । जिसके बाद जिला प्रेस क्लब में आकर सभी उपस्थित पत्रकार जनों के सामने जिलाध्यक्ष /सचिव/महासचिव को बताई अपनी पीड़ा ।

पूरा मामला इस तरह है- सौरभ नामदेव पिता संतोष नामदेव द्वारा फर्जी तरीके चेक देकर पैसे लेकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट करवाने या राशि दिलाए जाने बाबत 50 रुपया के स्टांप पत्र के साथ शपथपत्र देकर पुलिस अधीक्षक से निम्न शिकायत कर रिपोर्ट लिखवाने की मांग की गई है।

विषयांतरगत सादर जानकारी विवरण प्रस्तुत करते हुए अपने पैसे को ब्याज सहित दिलाने की मांग करती हु ,अगर मेरी राशि नही दे रहा है तो धोखा घड़ी के अंतर्गत सौरभ नामदेव /संतोष बबला नामदेव के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कर सख्त करवाही की जाने की मांग करती है।यह कि सौरभ नामदेव वार्ड 19 नामदेव पारा कवर्धा ने दिनाक़ *जो चेक में है* को मेरे से फटका दुकान लगाऊंगा ,जिसमे पैसे की कमी हो रही है,मुझे दे दो बोलकर 31000/ इकतीस हजार रुपया लेकर चेक देकर यह कहकर 2 गवाह के सामने लिया की फटका में कमाई के बाद आपको कमाई में से 5 हजार एक्स्ट्रा दूंगा।और यह चेक जितना नकदी ले रहा हु उतने का रख लो । उसके बाद सौरभ नामदेव से पैसा मांगने पर बार 2 घुमाने लगा। साथ में मां बहन की गलियां भी दी गई है।
मै गरीब महिला इसको एक अच्छा परिवार का व्यक्ति समझ कर दे दी बाद में इसके बारे में पता चला की यह व्यक्ति अनेकों को पैसे लेकर इसी तरह वापसी भी नही करता ।
अभी हाल में इनके द्वारा थाने में भी जाकर इनके पिता और इसकी धमकी देने की खबर अखबार में पड़ी तो मुझे भी थाना जाने में डर लगने लगा ,क्युकी अपने ही रिश्तेदार हरीश नाम के व्यक्ति को झूठे केश में फसाने की धमकी तक दिया है।इस कारण आपको आवेदन देकर सौरभ नामदेव से मेरा पैसा वापसी दिलवाने की आपसे गुहार लगा रही हु। या इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करे,क्युकी मेरे साथ धोखा करते हुए चेक में सेल्फ लिखा है जिस कारण मैं चेक को बैंक तक में नही लगा सकी हु।चेक की छायाप्रति /50 स्टाम्प शपथपत्र के साथ हुई शिकायत
नाम/ पति – लीला बाई जायसवाल पति – ललित जायसवाल पता – पैठू पारा कवर्धा मोबाइल -6260018423


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650

Related Articles

Back to top button