Crime
बरगद पेड पर साडी का फँदा बना लटका मिला युवक

रतनपुर—थाना रतनपुर के भेलवापारा मे घनश्याम सूर्यवंशी पिता लच्छ कुमार सूर्यवंशी की लाश बरगद के पेड पर लटकी मिली मामले की जानकारी देते हुए रतनपुर थाना प्रभारी ने बताया की रतनपुर के भेलवापारा मे निवासरत घनश्याम सूर्यवंशी उम्र 21 वर्ष की लाश बारह बजे दोपहर मे बरगद पेड मे लटकी मिली युवक के व्दारा साडी का फँदा बनाकर बरगद पेड की शाखा मे एक कोना बंधा हुआ मिला वही दूसरे कोने पर घनश्याम सूर्यवंशी की लाश लटका हुआ मिला थाना प्रभारी ने मर्ग कायम कर लाश को पंचनामे की लिए भेज दिया