छत्तीसगढ़
शराब कोचिये से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रूपये को किया जप्त।

रतनपुर पुलिस द्वारा शराब कोचिये को किया गिरफ्तार।
🔹 शराब कोचिये से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रूपये को किया जप्त।
🔹 थाना रतनपुर पुलिस के द्वारा शराब कोचियों पर लगातार की जा रही कार्यवाही।
गिरफ्तार आरोपी –
- ब्रम्हा सौंरा पिता अनंद राम सौंरा उम्र 35 वर्ष निवासी सौंरापारा कलमीटार थाना रतनपुर,
जिला बिलासपुर छ.ग.।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरी. मेलाराम कठौतिया, आर. महेन्द्र नेताम का विशेष योगदान रहा।