छत्तीसगढ़

कृष्णा चन्द्राकर को भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कुंडा का दायित्व दिया गया

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ प्रदीप रजक कुंडा-कृष्णा चन्द्राकर को भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कुंडा का दायित्व दिया गया जिसमें चन्द्राकर ने सक्रीय रूप से पार्टी सगठन का पूरी ईमानदारी से कार्य किया और अपने कार्यकर्ताओं को हमेशा साथ लेकर संगठन व वरिस्टो के

 

मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी का काम किया कृष्णा चन्द्राकर ने पहली बार अपनी धर्म पत्नी श्री मति अंजनी चन्द्राकर को राजनीति में जनप्रति जनपद सदस्य के लिए चुनाव मैंदान में लाया जिसमे उन्हें बहुत बड़ी सफलता मिली अंजनी चन्द्राकर को ग्राम पेंड्री कला ( नवापारा ) सेत्र क्रमॉक 20 बोड़तरा से निर्विरोध जनपद सदस्य बनाया गया जनपद पंचायत पंडरिया सभापति चुनाव में अंजनी कृष्णा चन्द्राकर को कृषि स्थाई समिति की अध्यक्ष निर्विरोध

 

बनाया गया जिससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व सेत्र की जनताओ ने दी बधाई मण्डल अध्यक्ष मुकेश ठाकुर सेवाराम कुर्रे नन्दलाल चन्द्राकर राजेन्द्र खनूजा कैलाश चन्द्रवँशी मोहन कुर्रे ध्वजराम चन्द्राकर , रामकुमार चन्द्राकर ,नकुल सिंह ,रामस्वरूप साहू , महेश्वर साहू ,गोकरण ,यशवंत चन्द्राकर ,ईश्वर चन्द्राकर ओम यदु पुरषोत्तम सन्तोष ध्रुव सुमन मनहरण साहू परस सिगरौलमुरली चन्द्राकर परमेश्वर सन्तोष साहू मनोज ठाकुर किशोर चन्द्राकर कपिल चन्द्राकर भरतचन्द्रवंशी धनीराम तरंगे रामफल यादव हनुमान जोगीराम जेठू निर्मलकर राजू श्रीवास शशांक राजकुमार कश्यप गोविंद साहू राजकुमार आदि ने बधाई दी।

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

अपने आसपास की खबर अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाने के लिए सब्सक्राइब बटन जरुर दबाये, ताकि हमारा सभी समाचार आप तक सबसे पहले पहुचे !

Related Articles

Back to top button