Operation Sindoor LIVE Updates: ‘इस घटनाक्रम से चिंतित है हम’, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आया चीन का बड़ा बयान

नई दिल्ली: Operation Sindoor LIVE Updates: जामु-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना रहा हुआ है। भारत ने 6-7 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करके उन्हें तबाह किया था। वहीं गुरूवार को भी भारत ने पाकिस्तान के लाहौर, करांची सहित 9 शहरों में भारत की ओर से ड्रोन हमले किए गए हैं। इस हमले में कराची पोर्ट, पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम और फाइटर जेट समेत कई मुख्य जगहों पर तबाही मची है।
चीन ने कह दी बड़ी बात
Operation Sindoor LIVE Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चीन की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि, “हमने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर कल चीन की स्थिति साझा की है। चीन मौजूदा घटनाक्रम से चिंतित है। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं। चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जो स्थिति को और जटिल बना सकती है। हम मौजूदा तनाव को कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए शेष अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।”
On India-Pakistan tension, Chinese Foreign Ministry Spokesperson Lin Jian yesterday said, “We’ve shared China’s position yesterday on the ongoing situation between India and Pakistan. China is concerned over the current developments. India and Pakistan are and will always be each… pic.twitter.com/ay1zuOgWzV
— ANI (@ANI) May 9, 2025
भारत ने छोड़ा चिनाब और सलाल बांध का पानी
Operation Sindoor LIVE Updates: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित कर दिया था। इसके तहत चिनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार डैम के सभी गेट बंद कर दिए गए थे। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद भारत ने पाकिस्तान को बिना सूचित किए इन दोनों डैम के दरवाजे खोल दिए। इससे चिनाब नदी उफान पर आ गई है और एकदम से जलस्तर बढ़ने से पाकिस्तान में बाढ़ के हालात बन गए हैं। भारत ने चिनाब के साथ-साथ रियासी के सलाल बांध के भी तीन गेट खोल दिए हैं।