Kondagaon_ सोलर बोर पंप कई माह से बंद, कडेनार खासपारा के लोगों को नही मिल पा रहा पीने का पानी

कोण्डागांव 19 दिसम्बर। जिला व तहसील कोण्डागांव के सुदुर अतिसंवेदनषील क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायत कडेनार के खासपारा में क्रेडा विभाग कोण्डागांव द्वारा लगाए गए सौर उर्जा चलित बोर के विगत 3 माह से खराब होने की जानकारी ग्रामीणजनों द्वारा प्राप्त हुई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सरपंच के द्वारा स्वयं मिलकर लिखित में सहित फोन पर भी संबंधित अधिकारियों को सौर उर्जा चलित बोर के विगत माहों से खराब होने की जानकारी दी जा चुकी है, उसके बावजूद भी आज तक उक्त समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है, केवल कल आएंगे कहकर टाल दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने यह बात भी कही कि जब शासन-प्रशासन द्वारा इस स्थान पर सौर उर्जा चलित पम्प लगाया गया तो ग्रामीण बहुत खुश थे कि अब उन्हें बिना मेहनत किए आसानी से पेयजल मिल सकेगा, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि यहां लगाए जा रहे सौर उर्जा चलित पम्प से वे सभी लंबे समय तक पानी नहीं ले सकेंगे। यदि उन्हें असलियत मालूम होता तो वे सभी हेण्डपम्प से ही काम चला लेते। अब देखने की बात यह होगी कि सौर उर्जा चलित बोर के संधारण देख-रेख हेतु जिम्मेदार अधिकारियों को सौर उर्जा चलित बोर को सुधारने की फुर्सत कब तक मिलती है? मिलती भी है या नहीं? वहीं गौरतलब बात यह भी होगी कलेक्टर कोण्डागांव इस मामले को संज्ञान में लेकर कडेनार के खासपारा के ग्रामवासियों की समस्या का समाधान कब तक करा पाते हैं ?
http://sabkasandesh.com/archives/90624
http://sabkasandesh.com/archives/90630