ब्याज की रकम के लिए प्रताड़ित करने वालों के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस का प्रहार।

थाना- सरकंडा/ब्याज की रकम के लिए प्रताड़ित करने वालों के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस का प्रहार।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
📌 आरोपी आशीष टण्डन के सहित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार।
अपराध क्रमांक- 496/2025 धारा – 508(5), 331, 3(5) बीएनएस एवं 3, 4 कर्जा एक्ट।
📌 आरोपियों को न्यायालय किया गया पेश।
नाम आरोपी –
- आशीष टण्डन पिता धनीराम टण्डन उम्र 34 वर्ष निवासी टण्डनबाड़ा तालापारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर।
- मनोज बंजारा पिता साहूकार बंजारा उम्र 26 वर्ष निवासी गुरूघासीदास मंदिर के पास जरहाभाठा थाना सिविल लाईन बिलासपुर।
- सूरज सोनवानी पिता लक्ष्मण सोनवानी उम्र 30 वर्ष निवासी पीपल चौक तालापारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर।
प्रार्थी डॉक्टर संजय बंजारे निवासी ड्रीम इंम्पिरिया सरकण्डा बिलासपुर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीब 3 वर्ष पूर्व इसका परिचय आशीष टण्डन के साथ हुआ था जो लोगों को ब्याज में पैसा देने का काम करता है, मुझे घरेलू आवश्यकता होने पर वर्ष 2022 एवं 2023 में पृथक-पृथक कुल 16 लाख रूपये आशीष टण्डन से उधार लिया था, उक्त उधारी रकम के बदले फोन पे एवं नगद सहित कुल 30 लाख रूपये आशीष टण्डन ले चुका है इसके बाद भी 27 लाख रूपये ब्याज सहित और देने के लिए बार-बार दबाव डाल रहा है, एवं असामाजिक तत्व के लोगों के साथ घर में आकर धमकी देते हुये दबाव पूर्वक कोरे स्टाम्प पेपर में हस्ताक्षर करा लिया और रायपुर में स्थित मेरे स्वामित्व के मकान को बिक्री करने का इकरारनामा होने का धमकी देता है, जो आज दिनांक 31.03.2025 को फोन कर बोला कि आज 5 लाख रूपये दे देना नही तो मेरे साथियों के साथ आ रहा हूं, कैसे लेना है मैं जानता हूं, कहकर धमकी देते हुये शाम को आशीष टण्डन अपने साथी मनोज बंजारा के साथ घर अंदर घूस गये और 5 लाख रूपये मांगते हुये जब तक पैसा नहीं देगा तब तक घर से नहीं जायेंगे कहकर धमकाने लगे तथा उसके साथी सूरज सोनवानी फ्लैट के नीचे आने-जाने वालों पर नजर रख रहा था। आशीष टण्डन एवं उसके साथी मनोज बंजारा एवं सूरज सोनवानी से पूरा परिवार डरे होने एवं कभी भी कोई घटना घटित करने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना सरकण्डा में अपराध सदर पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों के विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल आरोपीगण आशीष टण्डन, मनोज बंजारा एवं सूरज सोनवानी को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर आशीष टण्डन को ब्याज में रकम देने संबंधी नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताते हुये जूर्म स्वीकार किया जिससे आरोपी आशीष टण्डन, मनोज बंजारा एवं सूरज सोनवानी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. निलेश पाण्डेय, सउनि देवेन्द्र तिवारी, दिनेश तिवारी, प्र.आर बलवीर सिंह, संजीव जांगड़े, विवेक राय एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा।