सिटी स्पोट्र्स एकाडमी का गठन शीघ्र

भिलाईं। कक्षा पाँचवीं से लेकर आगे की कक्षाओं के बच्चों को हॉकी खेल का प्रशिक्षण देने एवं उनकी शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य एवं खेल प्रतिभा को जिला एवं प्रदेश स्तर पर निखारने तथा खिलाडिय़ों का मान सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से सिटी स्पोट्र्स एकाडमी के गठन किये जाने का प्रस्ताव नगर पालिक निगम व्यवसायिक परिसर सुपेला में संपन्न बैठक में हॉकी खेल पे्रमियों की उपस्थिति में पारित किया गया।
बैठक में उपस्थित शहर के वरिष्ठ जनों और खेल पे्रमियों ने अकाडमी गठन करने को सराहा और सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया। शहर के प्रमुख नोटरी वरिष्ठ अधिवक्ता जमील अहमद के कार्यालय में संपन्न बैठक में विशेष रूप से हमीद हुसैन, अशोक तलवार, हॉकी के नेशनल खिलाड़ी एवं पूर्व सिटी चीफ इंजीनियर एस.के.प्रॉपर्टीज, शौकल अली, अजय लांजेवार, राशीद अली, दिनेश चंद, किशन यादव, रमेश प्रसाद शर्मा, एजाज अहमद, मो.परवेज, के.के. द्विवेदी, एजाज हमीद, वरिष्ठ अधिवक्ता सीमी शुभम, मो.परवेज, पीटर एन, सहित अनेक हॉकी खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।