खास खबरछत्तीसगढ़

छेड़खानी से तंग आकर युवती ने लगा ली फांसी, मां

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक मां ने अपनी बेटी को खुदकुशी करने से बचा लिया। घटना करगी रोड इलाके की है। यहां रहने वाली 20 साल की युवती ने शनिवार की देर रात फांसी के फंदे पर झूल गई। इसी वक्त युवती की मां ने उसे देख लिया। युवती के पैरों को पकड़ मां ने उठाया और मदद के लिए चीखने लगी। आस-पास के लोग भी घर पर आ गए। फंदे को काटा गया और युवती को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया।युवती की मां ने बताया कि घटना से पहले सारा दिन युवती किसी से कोई बात नहीं कर रही थी। वह पूरी तरह से शांत थी। अचानक रात में उसे यह आत्मघाती कदम उठा लिया। महिला ने बताया कि उसकी बेटी को पड़ोस में ही रहने वाला युवक परेशान किया करता है। इस बात पर उसके बेटे का विवाद भी उस युवक से हो चुका है। बीती रात मां खाना बना रही थी। युवती अपने कमरे में थी। खाना बना तो मां ने उसे आवाज लगाई। देर तक बेटी का कोई जवाब नहीं मिलने पर वह कमरे के भीतर गई। अंदर युवती का शरीर फांसी के फंदे पर लटक रहा था।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button