छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
शकुंतला विद्यालय की प्राचार्या और सलीश शाह ने की देहदान की घोषणा

भिलाई। वहीं मैत्री विहार विकास समिति के अध्यक्ष सलीश शाह व शकुन्तला स्कूल की प्राचार्य श्रीमती शशी शाह ने अपने मरणोपरांत देह को मरने के बाद मेडिकल कॉलेज में दान कराने घोषणा की है। इन दोनों वृध्द दापति को आस्था के संरक्षक व भिलाई नगर संघ के कार्यवाह नेमराज वर्मा ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया व ईश्वर से इनके लिए स्वस्थ व उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना की है। साथ ही दोनों दम्पती ने समाज के अन्य लोगों से भी अंध विश्वास को त्याग कर इस पुणित कार्य के लिए देश हित में आगे आने को कहा ।