छत्तीसगढ़
लैब टेक्नीशियन पद के लिए साक्षात्कार 10 फरवरी को
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/02/1610722568408-1.jpg)
लैब टेक्नीशियन पद के लिए साक्षात्कार 10 फरवरी को
सबका संदेश
बिलासपुर 04 फरवरी 2021/जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत 2020-21 के लिए कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु 03 माह के लिए कोविड-19 वायरस के जांच हेतु लैब टेक्नीशियन पद पर विज्ञापन जारी किया था, जिसका दावापत्ति निराकरण पश्चात् साक्षात्कार का आयोजन 10 फरवरी 2021 बुधवार प्रातः 11 बजे से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नूतन चैक सरकण्डा, बिलासपुर में किया गया है।
पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जिले के वेबसाईट इपसंेचनतण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।