छत्तीसगढ़

कोंडागाँव: लापरवाही पूर्वक चल रहे सड़क निर्माण कार्य ने ली युवक की जान

कोण्डागांव- इन दिनों जिला मुख्यालय से होकर मर्दापाल जाने वाले मार्ग पर जोर सोर से सड़क ओर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है । इसी मार्ग पर ग्राम संबलपुर व बम्हनी के बीच बन रहे पुलिया के गड्ढे में बुधवार की दोपहर अचानक ग्रामीणों को तैरती हुई एक व्यक्ति लाश दिखाई दी साथ मे एक मोटसाइकिल भी दिखाई दे रहा था, ततकाल ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और इसकी शिनाख्त करने पर शव लालूराम सोरी पिता सुकमन सोरी निवासी डोगरीगुड़ा पलारी का निवासी बताया गया । कोतवाली प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि, मृतक के पास एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 27 ए 6309 व दो जोड़े चप्पल मिले भी मिले हैं। कोतवाली पुलिस अभी इस मामले को सड़क दुर्घटना या किसी अन्य मामलों से भी जोड़कर देख रही हैं, हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया हैं।

फ़ोटो में स्पष्ट दिख रहा है कि गड्डे के बाहर किसी प्रकार का कोई स्टापर या साइन बोर्ड नही लगया गया जिससे कि दूर से समंझ आ सके कि आगे गड्ढा है ।

ज्ञात हो कि, इन दिनों कोंडागाँव से मर्दापाल मार्ग पर निर्माण कार्य जोरो पर है। मार्ग में कई जगहो पर नये पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है जगह जगह निर्माण कार्य के लिए गड्ढा ख़ुदाई कर छोड़ दिया गया है और आस पास कोई स्टॉपर या अवरोध नही लगया गया है और न ही सड़क डायवर्सन ओर निर्माण कार्य का सूचना पटल लगया गया है जिससे कि ये समंझ में आये की आगे पुलिया निर्माण हो रहा है इसी वजह से रोड पर चलने वाले व्यक्ति कई बार दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं । मृतक के साथ भी यही हुआ होगा रात होने की वजह से उसे पुलिया निर्माण करने हेतु खोद गया गड्ढा दिखाई नही दिया और वह सीधा गड्ढे में अपनी मोटरसाइकिल के साथ जा गिरा और गंभीर चोट लगने की वजह से गढ्ढे में भरे पानी मे डूबकर उसकी मृत्यु हो गयी ।

इस घटना से स्पष्ट होता हैं कि इस मार्ग पर सड़क और पुलिया निर्माण कार्य किस लापरवाही पूर्वक चल रहा है ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं जिसमें सम्बन्धित विभाग भी अपनी पूर्ण शाहभागिता निभा रहा है । कुल मिलकर हम यही कहेंगे कि इस लापरवाही पूर्वक चल रहे निर्माण कार्य ने ही इस युवक की जान ले ली ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button