छत्तीसगढ़
विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर में विकास कार्यों के लिए 21 लाख 80 हजार रूपये स्वीकृत
विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर में विकास कार्यों के लिए 21 लाख 80 हजार रूपये स्वीकृत
नारायणपुर 02 फरवरी 2021 – प्रभारी मंत्री जिला नारायणपुर के अनुमोदन और स्थानीय विधायक श्री चन्दन कश्यप, की अनुशंसा पर अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग नारायणपुर के तकनीकी स्वीकृति के आधार पर कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना वर्ष 2020-2021 की आबंटित राशि से निम्नानुसार क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त कर 04 कार्याे के लिए 21 लाख 80 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत् बेलगांव रावणभाटा में रंगमच निमार्ण कार्य 2 लाख, मालिंगनार में द्वितीय श्रेणी मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य 10 लाख, तेलसी मोड़ बिंजली में यात्री प्रतिक्षालय निर्माण कार्य 6 लाख और ग्राम एड़का के राम मंदिर के समीप रंगमंच निर्माण कार्य हेतु 3 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इन सभी कार्यों को योजना के प्रावधानों एवं नियम शर्तो का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये हैं