खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कर व लालकिले मे दुसरा ध्वज फहराकर असवैधानिक काम किया – लखन लाल साहू, Worked unconstitutional by hoisting another flag in tax and red fort – Lakhan Lal Sahu

भिलाई / किसान आंदोलन के सभी नेताओ की हम घोर निन्दा करते हैं ये नेता की ही सोची समझी साजिश थी कि भारत को दुनिया मे बदनाम करना) राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना। किसान आंदोलन से दिल्ली मे अराजकता फैलाना  सयमीत पुलिस के साथ दुव्र्यवहार मारपीट कर सैकड़ों पुलिस को घायल करना। उपद्रवी दन्गाईयो और सभी नेतृत्व किसान नेता के ऊप्पर राष्ट्रद्रोह की धाराओ पर मुकदमा चलाया जाये एवं गिरफ्तार कर जेल मे डाला जाये। विपक्षी राजनैतिक दलो ने भी किसानों को बरगलाया है हम उन सभी विपक्षी राजनैतिक दलो की घोर निन्दा करते हैं। किसान नेताओ से दिल्ली बार्डर को खाली कराया जाये और जन जीवन सामान्य बहाल किया जाये आवश्यकता पडने पर कड़ा से कड़ा बल प्रयोग करें, दिल्ली पुलिस के धीरज और सयमित संतुलन व्यवहार की हम प्रशंसा करते हैं पुलिस स्वयं घायल हुये और शारीरिक मानसिक पीडा सहकर उन्होने बेहतरीन उदहारण प्रस्तुत किया दिल्ली पुलिस के साथ देश का जन जन खडा है एवं अपनी सहानभुति रखता है जिसमें 300 पुलिस घायल हुये। केन्द्र सरकार को यह समझना आवश्यक है कि उपद्रवी दन्गाई आतन्कि हरकतो से हिन्दुस्तान का जन जन अत्यधिक गुस्से एवं क्रोध मे है । अत: देशवासी यह चाहते हैं कि इन पर सख्त से सख्त कार्यवाही सख्ती के साथ हो किसान नेताओ पर गम्भीर अपराध की धाराये लगाकर मुकदमा दर्ज किया जाये तथा इन तथाकथित फर्जी किसान नेताओ को सलाखो के पीछे डाला जाये। देश को हुये नुकसान की भरपाई की भी वसुली इन दन्गाईओ से होना ही चाहिए, केन्द्र सरकार ने जो तीन नये कृषि बिल लाये हैं वे किसानों के हित मे हैं हम इन नये कानूनो का समर्थन करते हैं ।

Related Articles

Back to top button