छत्तीसगढ़

लक्ष्य द्वारा दाढ़ी में एक दिवसीय सेना भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

 

लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा ग्राम दाढ़ी, बेमेतरा में एक दिवसीय सेना भर्ती कार्यक्रम संपन्न हुआ l इस एक दिवसीय कार्यक्रम में ग्राम दाढ़ी और आसपास के गाँव के करीब 60 युवाओं ने हिस्सा लिया l कार्यक्रम सुबह 5 बजे लक्ष्य संस्थान के नेतृत्व में युवाओं के 3 किलोमीटर रोड रनिंग से शुरुवात हुआl प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान लक्ष्य फाउंडेशन के श्री पवन वर्मा ने दाढ़ी क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न सेनाभर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में बताया और प्रोसीजर की जानकारी दिए l तत्पश्चात सभी युवाओं का बेसिक फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया गया और सेनाभारती के फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में बताया l उन्होंने यह भी बताया कि बेमेतरा के ग्रामीण क्षेत्रों में सेना भर्ती की सुचना और जागरूकता का आभाव है जिसकी वजह से युवा भारतीय ससस्त्र सेनाओं में रोजगार के अवसर का उपयोग नहीं कर पाते l
लक्ष्य के एक अन्य कार्यक्रम में बेमेतरा में सेना भारती की तैयारी कर रहे युवाओं को फौजी सूर्या सिंह चौहान द्वारा बेसिक स्कूल ग्राउंड में 50 केमो टी शर्ट भेंट किया गया l फौजी सूर्या सिंह चौहान, फौजी दीपेन्द्र सिंह, फौजी टेकेश्वर साहू, फौजी जीत सिंह ठाकुर, फौजी भूपेन्द्र यादव, श्री पीलाराम साहू, श्री मनोज कुमार और अन्य कई फौजी भाइयों द्वारा समय समय पर लक्ष्य के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण सामग्री जैसे ट्रेक सूट, टी शर्ट, स्पोर्ट्स शूस सॉक्स इत्यादि का सहयोग करते रहते हैंl

Related Articles

Back to top button