छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत कोडेनार में मानया गया सुभाष चन्द्र बोष की125 वी जयंती

जिसमे दंतेवाड़ा विद्यायक श्रीमती महेन्द्र देवती कर्मा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अवधेश गौतम सुलोचना कर्मा ब्लॉक अध्यक्ष आशीष सिंह पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तपन दास सरपंच मिना मंडावी नगर पालिक अध्यक्ष मृडल रॉय मुख्य रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम में देश के पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया स्वस्थ कर्मियों का सम्मान किया गया जितने भी कोरोना काल मे जनता के सेवा में लगे थे उन योद्धाओं का सम्मान ग्राम पंचायत कोडेनर दौरा किया गया कार्यक्रम का संचालन तारम भैया और तपन दास जी ने किया