Uncategorized

छत्तीसगढ़ के नए cm भूपेश ने वादा पूर्ति शुरू किए

छत्तीसगढ़ सबका संदेश

 

रायपुर. मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी किसानों को बड़ी सौगात मिली है। यहां भी किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया है।भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के महज कुछ देर बाद ही कैबिनेट की बैठक ली और किसानों की कर्ज माफी सहित कई फाईलों में अपने हस्ताक्षर किये।किसानों की कर्ज माफी से प्रदेश के 16 लाख किसान लाभान्वित होंगे।6100 करोड़ से ज्यादा की ऋण राशि माफ करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही कैबिनेट में दूसरा फैसला धान का समर्थन मूल्य का है, कैबिनेट ने धान का समर्थन मूल्य 1700 से 2500 रुपये करने का निर्णय लिया. उसके साथ ही तीसरा निर्णय झीरम कांड में एसआईटी गठन करने का निर्णय प्रमुख रुप से शामिल रहा है.

Related Articles

Back to top button