छत्तीसगढ़

मड़ई – मातर महोत्सवमें महेश हुए सम्मलित

मड़ई – मातर महोत्सवमें महेश हुए सम्मलित पंडरिया/कुंडा – लोक कलाओं से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ के विशेष मड़ई मातर महोत्सव में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग गआयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी ने शिरकत कर यदुवंशियो को शुभकामनाएं दिया । तत्सम्बन्ध में अमित पड़वार निज सहायक छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य ने बताया कि 18 जनवरी दिन सोमवार को जनपद पंचायत पंडरिया के जनपद छेत्र क्रमांक 7 स्थित ग्राम नरसिंहपुर में भूतवा डोंगरी के पास मड़ई मातर का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी रहे । आयोजित कार्यक्रम में छेत्र के परम्परागत तरीके से राउत नाच का कार्यक्रम हुआ उक्त अवसर पर सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए आभार मानते हुए सभी को शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी छेत्र के लोकप्रिय जनपद सदस्य पारस बंगानी जनपद सदस्य सुरेश दिवाकर जनपद सदस्य राजू चन्द्रवँशी पूर्व सरपंच कन्हैय्या यादव दिनेश राधेलाल भास्कर पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गौतम शर्मा पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button