छत्तीसगढ़
‘आमचो पुलिस, आमचो गांव’ अभियान के तहत मारागांव में लगाया चलित थाना

कोंडागांव। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देषानुसार एवं अति0 पुलिस अधीक्षक अनंत साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्षन में आज दिनांक 08.01.2021 को थाना माकड़ी क्षेत्र के ग्राम मारागांव में माकड़ी पुलिस के द्वार चलित थाना लगाकर ग्रामीणों से रूबरू होकर अपराधों की रोकथाम हेतु विभिन्न अपराध महिलाओं के उपर होने वाले अपराध तथा बालक/बालिकाओं के उपर घटित होने वाले लैंगिक अपराधों के बारे में एवं मादक पदार्थ (ड्रग्स), मानव तस्करी, बाल मजदूरी, दहेज प्रताड़ना, बाल विवाह, यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। गांव में किसी भी प्रकार के अपराध घटित होने पर तत्काल थाना माकड़ी को सूचित करने हिदायत भी दिया गया।
http://sabkasandesh.com/archives/93542