विधायक चंदन कश्यप मेला में पहुंचे ग्राम वासियों को मेला मड़ाई की बधाई दी
भानपुरी । बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सालेमेटा मड़ई मेला में विधायक चंदन कश्यप पहुंचे ग्राम वासियों को मेला की शुभकामनाएं दी मेले में दूरदराज के लोग भी पहुंचे ।
नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप को ग्राम वासियों द्वारा मेला मड़ाई का निमंत्रण दिया गया था मेला में विधायक चंदन कश्यप पहुंचने पर ग्राम वासियों को मेला मड़ाई की बधाई एवं शुभकामनाएं दी पूरे मेला मड़ाई का में भ्रमण किया गया। इसके बाद मड़ई स्थल पर विराजित किया गया।
इस अवसर नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि मड़ई मेला हमारे संस्कृति की अनमोल धरोहर है। आपसी सदभाव के साथ यह समारोह मनाया जाता है। खुशियों के पल को आपस में मिल बांटकर अपनों के साथ मनाने की परंपरा सचमुच में एक सुखद अहसास कराता है। ग्रामवासियों के प्रति आभार प्रकट किया । ग्राम पंचायत सालेमेटा के द्वारा रात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ओड़िया नाटक का आयोजन किया गया था इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।