पेंड्रीकला में पूज्य बाबा गुरु घासीदास की जयंती मना कर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने 2020 को दी विदाई ।
।। पेंड्रीकला में पूज्य बाबा गुरु घासीदास की जयंती मना कर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने 2020 को दी विदाई ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
समीपस्थ ग्राम पंचायत पेंड्रीकला में पंडरिया के प्रथम मातृशक्ति विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ग्राम पंचायत पेंड्रीकला एवं सत्यम बाल समिति सतनामी समाज द्वारा आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती मना कर 2020 को विदा दी साथ ही पंचायत व क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की शुभकामना भी दी । इस कार्यक्रम में आयोजक समिति के द्वारा विधायक ममता चंद्राकर का स्वागत किया गया उनके आगमन पर पटाखों से आतिशबाजी की गई , पटाखे फोड़े गए , सतनामी समाज की बालिकाओं के द्वारा रंगोली बनाकर उनका स्वागत किया गया । पंथी नृत्य कर उनका स्वागत किया गया , सतनामी समाज के माताओं बहनों के द्वारा मुख्य अतिथि विधायक पंडरिया एवं अध्यक्षता कर रहे तुकाराम चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य व सरपंच जलेश्वर प्रसाद चन्द्राकर का फूल माला, बुके भेंट कर एवं आरती उतारकर स्वागत सम्मान किया गया । अपने उद्बोधन में श्रीमती चंद्राकर कहा की पेंड्रीकला में 2020 के अंतिम रात्रि में स्वागत हुआ । इसे मैं चीरस्थाई स्मरण रखूंगी और सतनामी समाज के द्वारा जो अनेकोनेक आयोजन किया गया है यह तारीफे काबिल है ।
जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी अपने उद्बोधन में कहा कि सतनामी वास्तव में कोई जाति नहीं है , जो सत्य के पथ पर अडिग होकर चले जो सत्य के मार्ग को ना छोड़े चाहे वह किसी भी जाति धर्म के हो उसे हम सत्य के नामी अर्थात सतनामी कहते हैं । उन्होंने सतनामी समाज की एकता के लिए समाज के प्रबुद्धजनों एवं वरिष्ठजनों को बहुत-बहुत बधाई दी ।
कार्यक्रम में कृष्णा चन्द्राकर जनपद सभापति प्रतिनिधि , नंदलाल चंद्राकर जनपद सदस्य व जिलाध्यक्ष सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज , सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया । इस कार्यक्रम में सत्यम बाल समिति एवं ग्राम पंचायत पेंड्रीकला तन्मयता पूर्वक अतिथियों के स्वागत एवं सम्मान में लगे रहे । विधायक श्रीमती चंद्राकर, तुलाराम चंद्राकर के कोठार से पुरन चंद्राकर के घर तक पक्की नाली का घोषणा भी की । इसके पहले वे इस ग्राम पंचायत को लगभग 13 लाख का काम देकर विकास कार्य को गति दे चुकी है , साथ ही साथ आने वाले समय में सतनामी समाज एवं ग्राम पंचायत पेंड्रीकला के लिए विकास की सौगात देने की बात कही । कार्यक्रम में अजय चंद्राकर का विशेष योगदान रहा । आयोजक कार्यक्रम में पंडरिया विधायक श्रीमती चंद्राकर के साथ-साथ तुकाराम चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य को मोमेंटो व श्रीफल , साल से सम्मानित किया , साथ ही सभी अतिथियों का साल व श्रीफल से सम्मान किया गया । कार्यक्रम में कृष्णा चंद्राकर जनपद सदस्य प्रतिनिधि , नंदलाल चन्द्राकर जनपद सदस्य , रज्जु लहरें पंच , श्रीमती आरती सुमन पूर्व जनपद सदस्य , सुमित पाल खनूजा इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष , हरचरण सिंह खनूजा , रमाकांत शुक्ला , जितेंद्र चन्द्राकर , आजुराम लहरे पंच , श्रीमती सुमिन्त्रा कुर्रे पंच , श्रीमती सुनीता लहरे , श्रीमती गोदावरी लहरे , श्रीमती सीमा भास्कर , श्रीमती संध्या खण्डेय , कुमारी गीतेश्वरी लहरे , उमेश कुमार चंद्राकर , संतोष कुमार चंद्रवंशी , संतोष पटेल , राकेश पांडे , पंचू चन्द्राकर , रामशरण कुम्भकार , जलेश चन्द्राकर , तारकेश्वर चंद्राकर , तुलसी चंद्राकर , कुलेश कश्यप , शिवकुमार यादव , दीपचंद कश्यप , राजेन्द्र यादव , रत्नाकर निर्मलकर के साथ ही साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं समस्त ग्राम पंचायत वासीगण उपस्थित रहे , कार्यक्रम का आदि से अंत तक सफल संचालन शिक्षक कलीराम चन्द्राकर के द्वारा किया गया ।।