बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी ने बीजा संकुल केंद्र के अंतर्गत स्कुलों के मोहल्ला.क्लास का किये निरीक्षण
बेमेतरा(देवरबीजा):जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा संकुल बीजा में संचालित मोहल्ला क्लास का किया गया निरीक्षण 24 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा श्रीमती मधुलिका तिवारी एवं स्टाफ के द्वारा बीजा संकुल में संचालित मोहल्ला क्लास के अंतर्गत प्राथमिक शाला रौद्रा केछवई, मोतैसरा, बीजा, भैसामुड़ा एवं माध्यमिक शाला बीजा,तेंदुआ रौद्रा का निरीक्षण किया गया
जिसमें मोहल्ला क्लास में संचालित कक्षाओं में बच्चों से रूबरू होते हुए मिनिमम लर्निंग लेवल के ऊपर फोकस करते हुए अधिगम की प्रक्रियाओं जैसी सुनना बोलना लिखना और पढ़ना संबंधित गतिविधियों पर चर्चा किया गया साथ ही प़ढई तुहर द्वार के अंतर्गत होने वाले आकलन इतना तो मेरे बच्चे कर ही सकते हैं के संदर्भ में सविस्तार से बच्चों और शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया ।
दौरा कार्यक्रम में विकास खंड से सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा , विकासखंड स्रोत समन्वयक बी डी बघेल, संकुल संकुल समन्वयक होरीलाल मिर्झा
उपस्थित रहे जिला शिक्षा अधिकारी मैडम के द्वारा मोहल्ला क्लास संचालित करने वाले सभी शिक्षकों अशोक कुमार धुर्वे ,श्रीमती सुमनलता वर्मा ,लोमन सिंह पटेल महेंद्र कुमार पटेल, दिलीप कुमार पटेल कु. पुष्पा पटेल ,नोक राम साहू ,बोधन राम आदिवासी, हेमंत देवांगन, मनहरण साहू ,श्रीमती बसंती निर्मलकर, पुरुषोत्तम पटेल डोमरा राम साहू , चेतन सिंह राजपूत, श्रीमती सरिता कन्नौजे कुमारी सतरूपा देवांगन शिक्षक सारथी कु. सकीना खान, युवराज साहू को मार्गदर्शन देते हुए मोहल्ला क्लास हेतु शुभकामनाएं दिये
========
संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784