संक्रमण का खतरा प्रशासन की छूट बाजार में उमड़ रही है भीड़

संक्रमण का खतरा प्रशासन की छूट बाजार में उमड़ रही है भीड़
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो चीफ व संभाग प्रमुख
जांजगीर चांपा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाली सप्ताहिक बाजारों में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।जिला प्रशासन को संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए सप्ताहिक बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ पर रोक लगानी चाहिए लेकिन जिला प्रशासन द्वारा संक्रमित मिलने पर संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर औपचारिकता निभाई जा रही है।जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। वही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है अभी प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमित जिले में मिल रहे हैं।इसके बाद भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संक्रमण को रोकथाम और बचाव के लिए कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा और भी बढ़ गया है वहीं शहरी क्षेत्र की दुकानों में भी लगाता ग्राहकों की भीड़ लग रही है दुकानदार और ग्राहक दोनों को रोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। दुकानों में सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है वही लोग बिना मांस का पढ़ने ही खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।कार्यवाही नहीं होने से दुकानदार और ग्राहक दोनों लापरवाह हो चुके हैं।जिला प्रशासन को संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए सप्ताहिक बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ पर रोक लगानी चाहिए लेकिन जिला प्रशासन द्वारा संक्रमित मिलने पर संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर अपचारिता करता निभा दी जा रही है। कोरोना से 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत जांजगीर चांपा दीपावली त्यौहार को लेकर मिली शूट के बाद बाजारों और शादी समारोह और सार्वजनिक संस्थानों में उमड़ रही भीड़ की वजह से आपको रोना का कहा फिर बढ़ने लगा है।वहीं इससे मरने वालों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। मौत का आंकड़ा भी 344 के करीब जा पहुंचा है तो कुल संक्रमित ओं की संख्या 17665 को पार कर चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार 23 सितंबर को 65 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इसी प्रकार मंगलवार 22 दिसंबर को जिले में 88 और 21 दिसंबर को 144 कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है। जबकि 24 घंटे में कोरोना संक्रमित हो 7 लोगों की मौत हुई है।बुधवार को मालखरौदा ब्लॉक की 75 वर्ष की दो बुजुर्गों महिलाओं और शक्ति ब्लॉक के एक 56 वर्ष की पुरुष और 1 पचासी वर्ष की महिला की मौत हो गई है। अभी तक जिले में कोरोना के 17हजार 600 संक्रमित मिल चुके हैं जिसमें से 16906 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।