छत्तीसगढ़

जल्द ही दुधिया रोशनी से जगमगाएंगे शहर की बाहरी सड़के। मोपका से चिल्हाटी, राजकिशोर नगर से छठघाट, मंगला से महर्षि स्कूल, तोरवा से लालखदान और अशोक नगर चौक से पत्रकार कालोनी तक नए स्ट्रीट लाइट। 3 करोड़ 17 लाख 96 हजार की लागत से सड़कों में आएगा उजाला।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहर की बाहरी सड़कों को दुधिया रोशनी से रोशन करने की तैयारी है। इसके लिए नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा काम शुरू कर दिया गया है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश में शहर की इन सड़कों पर नए पोल और स्ट्रीट लाइट लगाने का काम जारी है। शहर की इन पांच प्रमुख मार्गों पर कुल 3 करोड़ 17 लाख 96 हजार की लागत से नए पोल और स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे, इसके लिए फाउंडेशन का काम किया जा रहा है।
मोपका चौक से चिल्हाटी, राजकिशोर नगर चौक से छठघाट, मंगला चौक से महर्षि स्कूल चौक तक, पावर हाऊस चौक तोरवा से लालखदान ओवरब्रिज तक और अशोक नगर चौक से पत्रकार कालोनी तक नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट के ज़रिए सड़कों से अंधेरा दूर किया जाएगा। इनमें मंगला चौक से महर्षि स्कूल चौक तक 102 पोल और 102 लाइट, अशोक नगर चौक से पत्रकार कालोनी तक 216 पोल और 216 लाइट, पावर हाऊस चौक से लालखदान ओवरब्रिज तक 56 पोल और 56 लाइट,
इसी तरह राजकिशोर नगर चौक से छठघाट तक 216 पोल और 216 लाइट और मोपका चौक से चिल्हाटी तक 102 पोल और 102 लाइट लगाए जाएंगे। इन मार्गों में स्ट्रीट लाइट लग जाने से अंधेरा दूर होगा और राहगीरों को आवागमन में काफी आसानी होगी।

रायपुर और कोनी मार्ग में पहले ही काम पूरा हो चुका है।।

शहर के ऐसे मार्ग जहां रोशनी का अभाव था उन मार्गों में स्ट्रीट लाइट लगाने निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर नगर निगम ने काम प्रारंभ कर दिया था। कार्य योजना के तहत तिफरा ओवरब्रिज से पेण्ड्रीडीह बाईपास तक 11 कि.मी. में नए 367 पोल और 768 स्ट्रीट लाइट लगाया जा चुका है। इसी तरह माँ महामाया चौक से तुर्काडीह पुल तक लगभग 6 किमी की दूरी में 200 इलेक्ट्रिक पोल और 448 नए स्ट्रीट लाइट लगाए गए है। जिससे पूरी सड़क में दुधिया रोशनी है। जगमल चौक से गुरूनानक चौक तक भी 30 पोल और 65 लाइट लगाए जा चुकें हैं।

Related Articles

Back to top button