छत्तीसगढ़

वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर विकासखंड स्तरीय विकास फोटो प्रदर्शनी का

अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ सबका संदेश

आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पामगhढ़ जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों और जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को आकर्षक चित्र और संक्षिप्त जानकारी के साथ प्रदर्शित किया गया । प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सुराजी गांव योजना, रामवन गमन वन परिपथ पर्यटन विकास योजना, मनरेगा, स्वालंबन योजना आदि को आकर्षक और संक्षिप्त जानकारियों के साथ प्रस्तुत किया गया है। प्रदर्शनी देखने पहुंचे सर्वश्री दिलचंद साहू, योगेश कश्यप, निखिल शास्त्री, अनिरूद्व सुमन, नकुल बंजारे, जितेन्द्र बंजारे सहित बड़ी संख्या में लोगों ने योजनाओं की तारीफ की। दर्शकों ने सुराजी गांव योजना को किसानों के लिए हितकारी बताया। इस दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विचार माला, जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का निशुल्क वितरण भी किया गया। कल 21 दिसंबर को विकासखण्ड मुख्यालय बम्हनीडीह में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button