छत्तीसगढ़

19 दिसंबर को कोषालय कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न

19 दिसंबर को कोषालय कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न कोषालय कर्मचारियों की लंबित मांगों के निराकरण की रूपरेखा बनाई गईlll कोषालय से सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया गया lll*
*रायपुर :—* छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ की बैठक 19 दिसंबर 2020 को रायपुर लेखा प्रशिक्षण शाला कक्ष में दोपहर 12:00 बजे संपन्न हुई ll संघ के प्रांतअध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बाद इस वर्ष की यह अंतिम बैठक थी ll कोषालय कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के निराकरण करने मांग पत्र बना कर ज्ञापन सौंपने बिंदुवार चर्चा एवं निर्णय सभी जिलों से आए जिलाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए जिसमें प्रमुख रुप से कोषालय लिपिकों की वेतन विसंगति दूर करने, अधीनस्थ लेखा सेवा में कोषालय कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, कोषालय कर्मचारियों हेतु ही परीक्षा आयोजित करने अधिनस्थ लेखा सेवा परीक्षा हेतु 8 साल होने की अर्हता को 3 वर्ष करने, प्रदेश के सभी कोषालय में चतुर्थ श्रेणी एवं सहायक ग्रेड 3 की पदोन्नति, समयमान वेतनमान देने, रिक्त पदों की पूर्ति करने जिससे कोषालय में कर्मचारियों की कमी दूर हो सके की रूपरेखा बनाई गई तथा इस वर्ष संगठन द्वारा कर्मचारियों की सुविधा हेतु लगातार चौथे वर्ष वार्षिक टेबल कैलेंडर प्रकाशित कराने अनुमोदन किया गया lll lll अंत में संघ के कोषाध्यक्ष रामाधार साहू द्वारा सभी जिलों से आए अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की ll कार्यक्रम का संचालन द्वारिका वस्त्रकार द्वारा किया lll बैठक में उपस्थित डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर प्रांत अध्यक्ष, संघ के संरक्षक शशिकांत झा, चमन प्रकाश साहू, एसपी केसरी, दीपक देवांगन प्रांतीय महामंत्री, रामाधार साहू प्रांतीय कोषाध्यक्ष, द्वारिका प्रसाद वस्त्र कार प्रांतीय प्रचार सचिव, गंभीर नेताम प्रांतीय सचिव, गोविंद राम बसोने संभागीय अध्यक्ष रायपुर, ज्ञानू राम भारद्वाज संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर, जिला अध्यक्ष मुंगेली भरत लाल सूर्यवंशी, जिला अध्यक्ष बिलासपुर संजय नेताम, जिला अध्यक्ष धमतरी पुष्पेंद्र चंद्राकर, जिला अध्यक्ष कांकेर गौरव द्विवेदी, जिला अध्यक्ष गरियाबंद वेद प्रकाश, एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे
डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर
प्रांत अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ
दीपक देवांगन
प्रांतीय महामंत्री
छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ

Related Articles

Back to top button