आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी किरंदुल द्वारा प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश बघेल जी की सरकार का सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय जन सम्मान समारोह आयोजन किए गए

*आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी किरंदुल द्वारा प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश बघेल जी की सरकार का सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय जन सम्मान समारोह आयोजन किए गए!*
इस दो वर्ष मे हमारी कांग्रेस की सरकार कोई महत्वकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ एवं क्रियान्वयन किया है!
*विभिन्न योंजनाओ से लाभान्वित प्रमुख जनों का शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया है! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तपन दास ने भूपेश बघेल जी के सरकार के दो साल की उपलब्धि को बताते हुए सभी कांग्रेस जनों को बधाई दिए अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय जी, वरिष्ठ कांग्रेसी श्री के ए पापाचन जी,प्रदेश सचिव श्रीमती राजेंद्र मृणाल राय जी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बिपुल राय जी, इंटक सचिव श्री ए के सिंह जी, खेल प्रोकस्ट के विप्लोव मल्लिक जी सरपंच मीना मांडवी, कमलेश वर्मा, रजु रेडी , दंतेश,पार्षद गण महीला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, इंटक परिवार,!*