यूनिवर्सल रेल मिल के कार्मिक बने शिरोमणि, Shiromani became personnel of Universal Rail Mill
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल के श्री महेंद्र कुमार गुलाटी, प्रबंधक तथा रविन्द्र कुमार निर्मलकर, उप प्रबंधक को पाली शिरोमणि पुरस्कार एवं परम हंस यादव (ओसीटी), महेश कुमार मिश्र (ओसीटी), अर्जुन लाल श्रीवास, (मास्टर ओसीटी), विनोद कुमार (एसीटी), तरूण मुडी (एसीटी), प्रदीप कुमार राठौर, (चार्जमैन-कम-सीनियर तकनीशियन) एवं सुश्री संज्योती तिर्की (ओसीटी) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने, सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है। कार्यक्रम में कार्मिकों को मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) पी मुरगेसन द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं उनके जीवन-साथी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रमुख श्री मुरगेसन ने शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सभी कर्मियों को बधाई देते हुए उनके कार्य के प्रति कर्मठ योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (यूआरएम-प्रचालन, मिल्स) एम व्ही के रामप्रसाद, महाप्रबंधक (यूआरएम-मेकेनिकल) प्रकाश बोंदेकर, महाप्रबंधक (यूआरएम-विद्युत) अनीश सेनगुप्ता, महाप्रबंधक (यूआरएम-प्रचालन, मिल्स)राहुल श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।