छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव का नारायणपुर में किया गया आत्मीय स्वागत

स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव का नारायणपुर में किया गया आत्मीय स्वागत
नारायणपुर 02 दिसम्बर 2020- प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, 20 सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यकर (जीएसटी) मंत्री श्री टी.एस.सिंह देव संक्षिप्त प्रवास पर आज यहां नारायणपुर पहुंचे। उनके प्रथम प्रथम आगमन पर जनप्रतिनिधियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव रामकृष्ण मिशन आश्रम के हेलीपेड में सवेरे 11 बजे पहुंचे। हेलीपेड पर उपस्थित बस्तर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री दीपक बैज, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री जागेश्वर उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल के अलावा कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, एसडीएम श्री दिनेश नाग के सहित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव श्री स्वामी व्यापतानंद जी महाराज, स्वामी अनुभवानंद जी महाराज और क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।